इस 'बेटर' रिजल्ट में भी 100 में से 80 फेल ही रहे। टोटल 21.12 परसेंट एग्जामिनीज ने जगह पासिंग लिस्ट में जगह बनाई। टोटल 4,24,272 एग्जामिनीज एसटीईटी में शामिल हुए थे, पर पास हुए सिर्फ 89,607. वहीं, इस दौरान 73,628 एग्जामिनीज अब्सेंट भी रहे थे।

'बवाल के बाद का फल'
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा फरवरी में ली गई इस परीक्षा में बवाल भी जमकर हुआ था। इस दौरान स्टेट गवर्नमेंट की तैयारियों पर भी सवाल उठे थे, लेकिन अब इस इलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट के बाद टीचर्स की कमी झेल रहे सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लिए फाइनली 89,607 टीचर्स इलिजिबल हो गए हैं। इसमें सेकेंडरी एजुकेशन के लिए 68,864 एग्जामिनीज पास हुए, जबकि 20,474 हायर सेकेंडरी में।

अप्वाइंटमेंट नवंबर में
टीईटी का रिजल्ट 14 मई को रिलीज हुआ, तो एसटीईटी का 14 जून को। हालांकि अप्वाइंटमेंट नवंबर से पहले होने की संभावना नहीं है। रिजल्ट रिलीज के बाद एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही ने कहा कि दोनों रिजल्ट रिलीज के बाद अप्वाइंटमेंट प्रोसीजर शुरू होगी, लेकिन फाइनल अप्वाइंटमेंट नवंबर माह में ही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्री-अप्वाइंटमेंट प्रोसीजर जारी है।

स्पेशल एग्जामिनेशन 16 जून को
टीईटी और एसटीईटी के एग्जामिनेशन के दौरान कई सेंटर्स पर बवाल हुए थे। सेंटर कैंसिल भी किए गए। इस दौरान लगभग हजारों अप्लीकेंट्स का एग्जामिनेशन कैंसिल हुआ था। अब इन सभी अप्लीकेंट्स के लिए स्पेशल एग्जामिनेशन 16 जून को आयोजित हो रहा है। एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही ने कहा कि इस स्पेशल एग्जामिनेशन में उन टीईटी अप्लीकेंट्स को भी मौका दिया जाएगा, जिनकी ओएमआर शीट गायब हो गयी थी।

वीमेन कैंडिडेट्स को प्रेफरेंस पोस्टिंग
टीचर्स अप्वाइंटमेंट में प्रेफरेंस पोस्टिंग की डिमांड पहले से ही है। लगभग तीन हजार टीचर्स ने प्रेफरेंस पोस्टिंग के लिए अप्लाई किया है, लेकिन डिपार्टमेंट इस पर सुनवाई के मूड में नहीं है। एजुकेशन मिनिस्टर ने स्पष्ट कहा कि सिर्फ वीमेन कैंडिडेट्स को ही प्रेफरेंस पोस्टिंग के लिए कंसीडर किया जाएगा। इसके लिए अप्लीकेशन्स की स्क्रूटनी जारी है।

Overall result
पेपर वन रिजल्ट
टोटल अप्लीकेंट्स : 3,81,435
पास कैंडिडेट्स : 68,864
मेल पासिंग परसेंटेज : 23.13
फीमेल पासिंग परसेंटेज : 15.76
टोटल पासिंग परसेंटेज : 21.16 

पेपर टू रिजल्ट
टोटल अप्लीकेंट्स : 1,16,475
पास कैंडिडेट्स : 20,743
मेल पासिंग परसेंटेज : 22.05
फीमेल पासिंग परसेंटेज : 18.56
टोटल पासिंग परसेंटेज : 20.99