अमेरिकी सरकार ने किया

वाशिंगटन डिसी के डेमोक्रेटिक नेशनल कनवर्सेशन मंच पर महिला राजनेता नैनसी पेलोसी ने आईफोन को लेकर हैरत करने वाले बयान दिए। उनका कहना है कि लोगों को गलतफहमी है कि आईफोन का आविष्कार स्टीव जॉब्स ने किया है। जब कि ऐसा नहीं है। इस एप्पल के आईफोन का आविष्कार स्टीव जॉब्स ने नहीं बल्कि अमेरिकी सरकार ने किया था। इस आईफोन में जो तकनीक इस्तेमाल की गई उसमें फेडरल सरकार ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाथ में आईफोन दिखाते हुए कहा कि इस स्मार्टफोन में लगभग हर चीज फेडरल द्वारा रिसर्च में निवेश से आई है।

जॉब्स ने बनाई डिजाइन

इस खुलासे में यह बात साफ हुई कि स्टीव जॉब्स ने सिर्फ इसे डिजाइन किया है। उन्होंने इस आईफोन को शानदार बनाने के लिए इसके सभी हिस्सों को मिलाने के लिए अच्छा आइडिया यूज किया। जबकि वहीं फेडरल सरकार ने विभिन्न कंपोनेंट्स और अन्य चीजें तैयार की। इस दौरान उनका यह भी दावा था कि  एसोसिएशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस इन अमेरिका के पास इसकी पूरी डिटेल है। लोग इस लिस्ट को जांच सकते हैं। स्टीव जॉब्स इस दुनिया में नहीं है लेकिन 1 अप्रैल 1976 में उनकी स्थापित की गई कंपनी एप्पल आज भी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। अपने जीवन काल में वो इसके कोफाउंडर के साथ सीईओ भी रहे।

Technology News inextlive from Technology News Desk