नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय टीम एक हफ्ते बाद ऑस्टेलिया दौरे पर जा रही है। जहां भारत को टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बार सभी को उम्मीद है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। वैसे भारत वहां जीतेगी या नहीं, यह तो वक्त बताएगा मगर उससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव वाॅ ने कोहली एंड टीम को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। वाॅ का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि कोहली की टीम अभी तक की सबसे बेहतर भारतीय टीम है। वाॅ ने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली की टीम पिछले 15 सालों की सबसे बेहतरीन भारतीय टीम है।

इस खिलाड़ी को नहीं लगता कि कोहली की टीम सबसे बेहतर भारतीय टीम है

मेरे समय भारतीय टीम ज्यादा मजबूत थी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में वाॅ कहते हैं, 'देखिए मैंने उस भारतीय टीम के साथ खेला है जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी थे। मैं नहीं मानता कि मौजूदा भारतीय टीम उस टीम से बेहतर है जिसके खिलाफ मैं खेला था।' हालांकि वाॅ मानते हैं कि शास्त्री ने यह बयान टीम का हौसला बढ़ाने के लिए दिया था मगर उन्हें इस तरह की बातों से बचकर रहना चाहिए। वाॅ ने आगे कहा, 'इस तरह के बयान खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव बनाते हैं। अगर टीम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो तुरंत उस टीम की आलोचना होने लगेगी जो कुछ दिन पहले 15 सालों की सबसे बेहतर टीम थी। बतौर कोच आपको अपने खिलाड़ियों पर भरोसा होना चाहिए मगर सबसे बेहतर टीम वाली बातें मन में रखें तो अच्छा होगा।'

इस खिलाड़ी को नहीं लगता कि कोहली की टीम सबसे बेहतर भारतीय टीम है

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन

पिछले कुछ समय से खराब फाॅर्म में गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को कड़ी टक्कर दे पाएगी या नहीं, इस पर वाॅ कहते हैं, 'ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना हमेशा से कठिन रहा है। हमारे पास विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और एक बार बैटिंग चल जाए तो हम 350 का स्कोर भी खड़ा कर सकते हैं। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया को हराना थोड़ा मुश्किल होगा। टीम को कोई न कोई खिलाड़ी अाएगा और जिता कर चला जाएगा। यह खेल का नियम है।' हालांकि वाॅ इंडियन कैप्टन विराट कोहली को कड़ी चुनौती मानते हैं। उन्होंने कहा, 'विराट लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वह तेंदुलकर और लारा जैसे हैं।'

इस मजबूरी के चलते ओपनिंग करने आए थे सचिन, नीचे खेलते तो न बन पाते भगवान

आज ही पैदा हुआ था वो गेंदबाज जो मैदान में तोड़ता था बल्लेबाजों की हड्डियां, बाउंड्री पर लगानी पड़ती थी पुलिस

Cricket News inextlive from Cricket News Desk