स्पीलबर्ग ने कहा कि स्क्रिप्ट अंतिम रुप ले चुकी है लेकिन निर्देशक और फिल्म की कास्ट के बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है. भारत में उद्योगपति अनिल अंबानी के मेहमान बनकर आए स्पीलबर्ग ने टाइम्स ऑफ इंडिया अख़बार को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि ये फिल्म ड्रीमवर्क्स स्टूडियो और भारतीय कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर बनाएंगे.

अनिल अंबानी द्वारा आयोजित एक पार्टी में स्पीलबर्ग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्देशकों से मिले जिनमें ज़ोया अख़्तर, किरण राव, रीमा कागती और गौरी शिंदे जैसी महिला निर्देशक भी शामिल थी.

इस पार्टी में अमिताभ बच्चन की मध्यस्थता में स्पीलबर्ग और निर्देशकों ने फिल्म निर्माण के कई पहलुओं पर चर्चा भी की.

नहीं मिले पाए आमिर ख़ान

अनिल की पार्टी में बॉलीवुड के 61 निर्देशकों सहित कई नामी चेहरों को आमंत्रित किया गया था जिसमें आमिर ख़ान का नाम भी शामिल था .

लेकिन राजस्थान में फिल्म 'पीके' की शूटिंग में व्यस्थ होने के कारण आमिर की मुलाक़ात स्पिलबर्ग से नहीं हो पाई.

हालांकि 'पीके' के निर्देशक राजकुमार हिरानी समेत बॉलीवुड के कई निर्देशक और लेखक इस पार्टी में शामिल थे.

कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के अलावा सितारों की मौजूदगी काफी कम थी.

66 वर्षीय स्पीलबर्ग ने चालीस साल के करियर में 27 फिल्में बनाई हैं.

पिछले दिनों हुए 85वें ऑस्कर समारोह में स्पीलबर्ग की फिल्म 'लिंकन' 12 श्रेणियों में नामांकित की गई थी.

फिल्म ने सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन का अवार्ड हासिल किया था.

International News inextlive from World News Desk