lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) की गुरुवार को आयोजित प्रतियोगात्मक परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे सॉल्वर गैंग का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया। टीम ने गैंग में शामिल किशोरी समेत छह सदस्यों को अरेस्ट कर लिया। इनके कब्जे से इलेक्ट्रानिक डिवाइस, ईयर पीस, थंब इम्प्रेशन, एडमिट कार्ड व आधार कार्ड बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ थाना कुतुबशेर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों ने पेपर देने व पास कराने का ठेका आठ-आठ लाख रुपये में लिया था।

होटल में ठहरे थे मास्टरमाइंड

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि नोएडा यूनिट की टीम ने रेलवे रोड स्थित होटल अमनदीप में सुबह करीब साढ़े दस बजे छापा मारकर सॉल्वर गैंग के तीन मास्टरमाइंड गौरव कुमार, राहुल और अमित वर्मा को दबोच लिया। तीनों को साथ लेकर टीम ने मल्हीपुर रोड स्थित दयावती माडर्न इंटर कॉलेज में छापा मारा तो यहां से अमित नेहरा नाम का सॉल्वर पकड़ा गया। यह बागपत के छपरौली के रहने वाले विकास आर्य की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके बाद टीम जनकनगर स्थित जया पब्लिक स्कूल पहुंची, जहां से परीक्षा देते हुए किशोरी पकड़ी गई। शामली की रहने वाली आरोपित किशोरी बागपत के छपरौली के शेरपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी संजीव की जगह परीक्षा दे रही थी।

परीक्षार्थियों से लिये थे 50 हजार रुपये

इनको पकडऩे के बाद टीम महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पहुंची। यहां पर संजीव को पकड़ा जो राहुल नाम के परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहा था। एसएसपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से आपस में बातचीत के लिए इस्तेमाल की जा रही छह इलेक्ट्रानिक डिवाइस, नौ ईयर पीस, नौ थंब इम्प्रेशन, 18 एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज, 18 आधार कार्ड व 19 फिंगर प्रिंट बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों से 50-50 हजार रुपये बतौर एडवांस लिए थे। आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।

Crime News inextlive from Crime News Desk