-वीडीओ की परीक्षा में एसटीएफ ने चकेरी स्थित सेंटर में छापा मारकर पकड़ा, एक कैंडिडेट भी धरा गया

KANPUR :

चकेरी में शनिवार को वीडियो की भर्ती परीक्षा में एटीएफ ने एक सेंटर में छापा मारकर दो सॉल्वर और एक कंडीडेट को पकड़ लिया। एसटीएफ को उनके कब्जे से फर्जी एडमिट कार्ड, वोटर कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है। बता दें कि इससे पहले भी एसटीएफ शहर से कई सॉल्वर को पकड़ चुकी है। इससे साफ है कि सॉल्वर गैंग के गुर्गो को पकड़े जाने का खौफ नहीं है। तभी वे इतनी सख्ती होने के बाद भी लगातार परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे है। एसटीएफ प्रभारी धनश्याम यादव ने बताया कि बिहार के कैमूर भभुआ निवासी मनीष कुमार और पटना के विक्रांत कुमार को पकड़ा गया है। दोनों सॉल्वर है। इसके अलावा प्रयागराज निवासी कंडीडेट मनोज कुमार पाल को पकड़ा गया है। इस गैंग का सरगना भोजपुर बिहार निवासी नागमणि पांडेय है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ बिहार पुलिस से संपर्क कर रही है।