चुनावी चेकिंग के नाम पर प्रॉपर्टी कारोबारी को लूटने के मामले में चारों आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज

देहरादून,

चुनावी चेकिंग के नाम पर प्रॉपटी कारोबारी को लूटने के मामले में चारों आरोपियों और साजिशकर्ता अनुपम शर्मा, आईजी का ड्राइवर हिमांशु, सिपाही महेश अधिकारी और दरोगा दिनेश नेगी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसटीएफ द्वारा कैश बरामदगी के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी जाएगी. चारों आरोपियों को एसटीएफ की पूछताछ के बाद 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. 17 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिये गए.

4 अप्रैल को हुई वारदात

मामला 4 अप्रैल का है जब राजपुर रोड पर आईजी की कार सवार तीन पुलिस कर्मियों ने प्रॉपर्टी कारोबारी को चुनावी चेकिंग के नाम पर रोककर कैश से भरा बैग लूट लिया था. इसके बाद 10 अप्रैल को डालनवाला थाने में लूट और षडयंत्र की एफआईआर दर्ज कर तीनों पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे. 12 अप्रैल को मामले की इन्वेस्टिगेशन एसटीएफ को सौंपी गई. आरोपी और संदिग्ध शुरुआत में एसटीएफ की पूछताछ में मदद नहीं कर रहे थे. वारदात वाले दिन सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुए वीडियो फुटेज, आरोपियों की कॉल डिटेल्स और न्यूज पेपर्स की कटिंग एसटीएफ के लिए मददगार बनीं. लूट कांड के मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आए दरोगा दिनेश नेगी की कॉल डिटेल्स को सामने रखकर पूछताछ की गई तो आरोपी अपनी करतूतें कबूलते चले गए. आईजी के ड्राइवर हिमांशु और पुलिस के घुड़सवार महेश भी फंस गए. इस पर एसटीएफ ने 16 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, एसटीएफ के सामने सबसे बड़ा चैलेंज कैश बरामद करना है. जिसके लिए एसटीएफ आज कोर्ट से आरोपियों की रिमांड के लिए अपील करेगी.