- अभी दो-तीन दिन राहत के आसार नहीं, उसके बाद कुछ जगह मिलेगी राहत

- पिछले एक हफ्ते से लगातार खराब हो रहा है मौसम का मिजाज

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार परेशानी बढ़ा रहा है। तेज धूप से जहां लोगों का जीना मुहाल हुआ है, तो वहीं उमस परेशानी में इजाफा कर रही है। सुबह से शाम तक बाहर निकलना दूभर हो गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी लोगों को इतनी जल्दी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अभी दो-तीन दिनों तक मौसम यूं ही परेशान करेगा। वहीं 19 जुलाई को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। 20 और 21 जुलाई को मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

रविवार को मौसम ने किया परेशान

मौसम का मिजाज रविवार को काफी तेवर वाला रहा। सुबह से ही तेज धूप खिली, जिससे लोगों की परेशानी सुबह से ही बढ़नी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते हालत यह हो गई कि बाहर निकलने वालों के खूब पसीने छूटने लगे। सूरज डूबने तक गर्मी और उमस लोगों की परेशानी बढ़ाती रही। मौसम के इस तेवर से मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 37.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में भी उछाल आया और यह भी 29 डिग्री के करीब पहुंच गया। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज यूं ही रहने के आसार हैं।