ज्यादा बात तो एसएमएस से
क्या किसी से बात करना और इसके बदले एसएमएस करना, दोनों बराबर हैं। सिटी के मयंक एसएमएस के फायदे बताते हुए कहते हैं कि इसमें पैसे कम खर्च होते हैं और इससे भी बड़ा फायदा यह है कि घर में पेरेंट्स या फैमिली मेंबर्स के रहते हुए भी एसएमएस से बातें हो सकती हैं, जबकि कॉल नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि मयंक के महीने भर के मोबाइल बैलेंस का करीब 70 परसेंट हिस्सा एसएमएस में खर्च हो जाता है।

एसएमएस पैक में नए ऑफर्स के बारे में पूछते हैं यूथ
यूथ का एसएमएस प्रति क्रेज को इसी से समझा जा सकता है कि ये न सिर्फ एसएमएस पैक रिचार्ज कराते हैं, बल्कि उसमें नए ऑफर्स की जानकारी भी अक्सर लेते रहते हैं। मानगो स्थित रिचार्ज सेंटर के सुभाष कुमार कहते हैं कि उनके पास रिचार्ज के लिए आने वाले यूथ में लगभग 70 परसेंट तो सिर्फ एसएमएस पैक के रिचार्ज के लिए आते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यूथ एसएमएस पैक में नए ऑफर्स के लिए उनसे कांटैक्ट करते रहते हैं।

'मैं तो अपने फ्रेंड्स से मोबाइल पर कम बात करता हूं। हम तो एक दूसरे को एसएमएस भेजते रहते हैं। हम किसी भी समय किसी भी सिचुएशन में एसएमएस तो कर सकते हैं, पर बात नहीं कर सकते.'
- मयंक, स्टूडेंट

'बात सस्ते और महंगे की नहीं है। कई बार तो हमारे एसएमएस पैक का लिमिटेशन महीने के पूरा होने के पहले ही खत्म हो जाता है हमें दो या तीन बार एसएमएस पैक रिचार्ज कराना पड़ता है। पर एसएमएस से हम अपने फ्रेंड्स से खुलकर मन की बात शेयर कर सकते हैं.'
- प्राची, स्टूडेंट

'अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने का सबसे अच्छा जरिया एसएमएस ही है। हम कोई इंपॉर्टेंट मैसेज किसी को करते हैं और वह एसएमएस फॉरवर्ड होकर कई लोगों तक पहुंच जाता है। वैसे भी बात करने का टाइम हर समय सभी के पास नहीं होता.'
- रोशन, स्टूडेंट

एयरटेल
रेंटल    एसएमएस    वेलिडिटी
11    125    10 दिन
21    275    30 दिन
57    675    30 दिन

वोडाफोन
रेंटल    एसएमएस    वेलिडिटी
26    350    30 दिन
51    700    30 दिन

रिलायंस
रेंटल    एसएमएस    वेलिडिटी
14    190    10 दिन
39    525    30 दिन

डोकोमो
रेंटल    एसएमएस    वेलिडिटी
27    350    30 दिन
79    2000    30 दिन

यूनिनॉर
रेंटल    एसएमएस    वेलिडिटी
27    100(डेली)    30 दिन

बीएसएनएल
रेंटल    एसएमएस    वेलिडिटी
31    ऑन नेट 5 पैसे/स्रूस्    30 दिन
    ऑफ नेट 10 पैसे/स्रूस्   
51    ऑन नेट 5 पैसे/स्रूस्    60 दिन
    ऑफ नेट 10 पैसे/स्रूस्


Report by : amit.choudhary@inext.co.in