ALLAHABAD सिविल लाइंस स्थित मोटर गैराज में वाहन के पा‌र्ट्स चुराते दो शातिर चोर शुक्रवार की रात दबोच लिए गए। पकड़ने के बाद गैराज कर्मचारियों ने दोनों की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइंस थाना के एसआई विपिन यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा काली बस्ती का सलीम शेख व झारखंड के साहेबगंज राजमहल मोहल्ला निवासी मो। हसन शातिर चोर हैं। दोनों करेली थाना क्षेत्र के अबूबकरपुर में किराए का कमरा लेकर रहते थे। रात में ट्राली लेकर निकलते और मौका पाकर चोरी करते थे। ये जीटीबी नगर निवासी निसार अहमद के गैराज में घुसकर सामान चुरा रहे थे, तभी पकड़ लिया गया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। होटल से निकालने पर सिर फोड़ा सिविल लाइंस के पत्रिका मार्ग पर रहने वाले विश्वनाथ मिश्रा के घर में घुसकर उसके बेटे सोनू को कुछ लोगों ने पीट दिया। इससे सोनू का सिर फूट गया। विश्वनाथ ने कोमल वर्मा और उसके साथी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी भुवनेश चौबे ने बताया कि कोमल एक निजी होटल में काम करता था। कुछ दिन पहले होटल मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। कोमल का आरोप है कि विश्वनाथ के कारण ही उसकी नौकरी छूटी, इससे खुन्नस में उसने घटना को अंजाम दिया। नौ माह बाद जहखुरानी की एफआईआर करछना निवासी मिथिलेश कुमार उर्फ ननकऊ को नशीला पदार्थ पिलाकर सामान लूटने के मामले में नौ माह बाद कीडगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मिथिलेश 28 मार्च को ट्रेन से रामबाग रेलवे स्टेशन पर उतरे तभी घटना हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि मुकदमा करछना थाने से ट्रांसफर होकर विवेचना के लिए आया है।