एड्स के खिलाफ आज शहर में अवेयरनेस फैलाएगा आई नेक्स्ट

कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जिनसे अवेयर रहकर आसानी से बचा जा सकता है। भले ही वह लाइलाज हैं, पर प्रिकॉशन ही इनका क्योर है। ऐसी ही एक बीमारी है एड्स। इसके प्रति हम जितना अवेयर होंगे, इसकी चपेट में आने के चांसेज उतने ही कम होंगे। गुरुवार को वल्र्ड एड्स डे है। इस मौके पर आई नेक्स्ट पटनाइट्स को एड्स के प्रति अवेयर करेगा।

Awareness is the only cure

अपने अवेयरनेस कैम्पेन की इस कड़ी में आई नेक्स्ट पटना की ओर से शहर में कई जगहों पर अवेयरनेस कैम्प लगाए जाएंगे। इसके तहत पीएंडएम मॉल पाटलिपुत्रा, एडमेरिट ग्लोबल बिजनेस स्कूल पाटलिपुत्रा, जीमा, एयरटेल और एमटीएस ऑफिस में लोगों को अवेयर किया जाएगा। बोरिंग कैनाल रोड स्थित एयरटेल और एडमेरिट ग्लोबल बिजनेस स्कूल में यह अवेयरनेस कैम्पेन सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। वहीं, पीएंडएम मॉल में 11.30 बजे आई नेक्स्ट लोगों को जागरूक करेगा। एमटीएस और जीमा, पाटलिपुत्रा में यह कैम्पेन 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर आई नेक्स्ट की टीम लोगों को रेड रिबन देकर एड्स के प्रति अवेयर करेगी।