आंधी-तूफान से यूपी के इन इलाकों को हुआ बड़ा नुकसान
लखनऊ (प्रेट्र)। उत्तर प्रदेश में कल शाम आए तेज तूफान से काफी नुकसान हुआ है। यूपी सरकार की ओर से जारी आकंडों के मुताबिक बरेली में अाठ मौतें हुई हैं। कासगंज में छह, बाराबंकी पांच, लखीमपुर खीरी में तीन, बुलंदशहर में चार, गाजियाबाद में दो, सहारनपुर में दो, प्रतापगढ़ में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं कन्नौज, इटावा, अलीगढ़, संभल, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, शामली, जौनपुर, मिर्जापुर, बंदायु में एक-एक मौत हुई है। वहीं पूरे प्रदेश में करीब 83 लोग घायल है।

up में तूफान ने फ‍िर बरपाया कहर 42 लोगों की मौत 83 घायल,pm और cm ने दुख जताते हुए द‍िए ये न‍िर्देश

सीएम ने कहा किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी
प्रधान सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने पीटीआई को बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को और आयुक्तों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत प्रदान करने की जाए। घायलों को तत्काल चिकित्सा में भी किसी तरह की परेशानी न होने पाए। किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी। बतादें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट भी किया है।



पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया
वहीं इस तूफान से हुई मौतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम में ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है कि देश के कई हिस्सों में रविवार शाम तेज आंधी आई है। ऐसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। आंधी की वजह मौत की सूचना से दुखी हूं। तूफान की वजह से शोक संतप्त परिजन को मेरी संवेदनाएं है। इसके अलावा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं। बतादें कि



अब तक आए तीन तूफानों में यूपी में बड़ी जनहानि हो चुकी
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों 9 मई को आए तूफान में 18 लोगों की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं इसके पहले 2-3 मई को भी देश में बड़ा तूफान आया था। गृहमंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 134 लोगों की मौत हुई थी और 400 से अधिक लोग घायल हुए थे। मृतकों में उत्तर प्रदेश के करीब 80 लोग थे। बता दें कि मई महीने में यूपी में यह तीसरा बड़ा तूफान आया है। अब तक इन तूफानों में बड़ी जनहानि हो चुकी है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को फिर किया आगाह, इन दो दिनों में आ सकता है बड़ा तूफान

लालू के बेटे की शादी: वरमाला के बाद खाने पर टूट पड़े लोग, फूड आइटम व प्लेट चम्मच तक पर मची लूट, देखे तस्वीरें

 

National News inextlive from India News Desk