PATNA: राज्य के 13 नगर निकायों में अमृत योजना के तहत जलापूर्ति के लिए कैबिनेट ने सोमवार को 782 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। सरकार ने जिन नगर निकायों के लिए राशि मंजूर की है उनमें हाजीपुर, बगहा, मोतिहारी, सिवान, आरा, बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, सासाराम, छपरा, जहानाबाद और बिहारशरीफ है। जलापूर्ति योजना फेज-2 के तहत राशि मंजूर की गई है। कैबिनेट की इस पहल से मुयमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना में तेजी आएगी। योजना में पांच नगर निगम शहर शामिल है। कैबिनेट ने बेउर मोड़ से मीठापुर बस स्टैंड, पटना स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के लिए 49 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। इस योजना के अधीन पीडीएमसी के रूप में नियुक्त कंपनी को ाुगतान के लिए 36 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मंजूरी ाी कैबिनेट दी है।