GORAKHPUR: आवारा जानवरों का आतंक इस कदर फैल गया है कि अब वह लोगों की जान लेने लगा है। आवारा जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाए। यह बात विकास भवन के सभागार में चल रही जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर सांसद ने पब्लिक से जुड़ी अन्य समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में मौजूद जिलाधिकारी रंजन कुमार ने उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही सांसद/विधायक निधि के कार्यो को समय पर पूरा कराया जाएगा।

कार्य की आख्या रिपोर्ट दें जनप्रतिनिधि को

विकास भवन के सभागार में चल रही बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन-जिन विभागों को बजट मिला है, वे कार्य आख्या और प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधि को भी उपलब्ध कराएं। वन विभाग को निर्देश दिया कि ब् वन गांव में आवाजाही के लिए खड़ंजा, सड़क बनाने की कार्य योजना तैयार करें। पीएमजीएसवाई के सड़कों की खराब प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। स्वच्छ पेयजल और शौचालय पर विशेष ध्यान दिया जाए। इससे ही इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी को दूर किया जा सकता है। विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ नगर निगम को आवारा जानवर और कुत्ता पकड़ने का अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में खजनी विधायक संत प्रसाद, सहजनवां विधायक बृजेश सिंह, चौरीचौरा विधायक जयप्रकाश निषाद, सदर सांसद प्रतिनिधि शीतल पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत, पीडी लालजी यादव, डीडीओ बब्बन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।