कराई जा रही नसबंदी भी

निगम का ये अभियान सिटी के लगभग हर इलाके में चल रहा है। फ्राइडे को निगम के पशु कैप्चर दस्ते ने तेलियाबाग, जगतगंज, लहुराबीर व नई सड़क से आवारा कुत्तों को ट्रक में भरकर जंगल में छोडऩे का काम किया। दस्ते में शामिल एक निगम कर्मी ने बताया कि चूंकि कुत्तों के प्रजनन का यही वक्त होता है। इसलिए इनकी आबादी पर रोक लगाने के लिए इनको पकड़ा जा रहा है। पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी भी कराई जा रही है। ताकि इनकी आबादी पर नकेल कसी जा सके। वहीं इस बाबत जब पशु चिकित्साधिकारी डॉ। असलम अंसारी के मोबाइल नंबर 8601872666 पर कॉन्टैक्ट किया गया तो नंबर ऑफ मिला। हालांकि पशु चिकित्सालय के एक कर्मचारी ने बताया कि अब तक 150 से ज्यादा आवारा कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जा चुका है।

आप भी करें कॉल तो आयेगा दस्ता

निगम की ओर से अवारा कुत्तों को पकडऩे का अभियान पब्लिक को सुकून देने के लिए चलाया जा रहा है। इसलिए आप भी निगम की हेल्प लाइन नंबर्स पर कॉल करके अपने इलाके में कुत्तों की परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए आपको निगम के लैंड लाइन नंबर्स 2222600 या फिर 2220505 पर कॉल करना होगा।