मगर, गंगा पर बना जाजमऊ न्यू ब्रिज चालू होने के चार महीने बाद भी अंधेरे में डूबा रहता है। इनकम्प्लीट श्यामनगर ब्रिज से व्हीकल्स फर्राटा भरने को मजबूर हैं।

Road बनाने की तैयारी

फरवरी, 2009 में श्यामनगर ब्रिज बनाने का काम शुरू हुआ था, जिसको मार्च-11 में कम्प्लीट होना था। मगर, दो बार डेड लाइन बढ़ाने के बाद भी अभी तक ब्रिज कम्प्लीट नहीं हो सका है। ब्रिज की अप्रोच रोड बननी है। ये जरूर है कि इसमें स्ट्रीट लाइट्स लगा दी गई हैं। स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद कमर ने कहा कि सिटी या टाउन एरिया में होने के कारण सभी ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट्स का प्रावधान है। असिस्टेंट इंजीनियर आरयू खान ने कहा कि रोड बनाने का टेंडर हो चुका है। इसी महीने काम शुरू हो जाएगा.

अभी और time लगेगा

जाजमऊ ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट्स नहीं होने के कारण रात में आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले नए ब्रिज से जाने और पुराने ब्रिज से आने की व्यवस्था की गई थी। मगर फिलहाल दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही ब्रिज से गुजरने से दिक्कत और बढ़ गई है। टेक्निकल मैनेजर पी शिवशंकर ने बताया कि ब्रिज की डीपीआर 2004 में बनी थी। शुरुआत में केवल ब्रिज और अप्रोच रोड आदि सिविल वर्क का टेंडर होता था। 2007 के बाद के प्रोजेक्ट्स में स्ट्रीट लाइट्स को भी शामिल किया जाने लगा है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट ऑफिसर नवीन मिश्रा ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगने में टाइम लगेगा। प्रपोजल को एनएचएआई के हेड ऑफिस से स्वीकृति मिलने के बाद ही स्ट्रीट लाइट लग सकेंगी.   

नगर निगम ने कसी कमर

जीटी रोड से श्यामनगर ब्रिज तक जाने के लिए बनी पीएसी रोड खस्ताहाल है। इसमें बड़े-बड़े पॉट होल्स हैं। इनमें पानी भरा रहता है। नगर निगम ने अपने हिस्से की रोड बनाने की तैयारी शुरूकर दी है। कंक्रीट समेत लगभग सभी सामान आ चुका है। असिस्टेंट इंजीनियर विनय मौर्या ने बताया कि जल निगम के वॉटर लाइन डालने की वजह से काम रुका हुआ था। श्यामनगर ब्रिज की रोड कुछ दिन पहले ही बनी है। दोनों तरफ ढाल पर कंक्रीट फैली हुई है। बावजूद इसके रिस्क उठाकर टू व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स सवार फर्राटा भर रहे हैं। ब्रिज के दोनों ओर इन्हें रोकने के लिए कोई रुकावट नहीं है। व्हीकल्स चला रहे लोगों का कहना है कि ब्रिज के नीचे की रोड से जाने पर क्रॉसिंग पार करना पड़ता है। जो ज्यादातर बंद रहती है। कभी-कभी तो क्रॉसिंग खुलने में आधा घंटे से ज्यादा समय लग जाता है। इस वजह से लोगब्रिज से गुजरते हैं.