-दो दिन का होगा देशव्यापी हड़ताल

इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल 2018 एवं निजीकरण के विरोध और पुरानी पेंशन को लेकर आगामी 8 एवं 9 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर गुरुवार को जिले के समस्य सभी ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक की गई। भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय पर हुई बैठक में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम कर्मचारी व इंजीनियर 8 व 9 जनवरी को हड़ताल करने का फैसला लिया। बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी नोटिस भी केंद्र व राज्य सरकार को भेज दी गयी है।

घोटाले की तैयारी में सरकार

संघर्ष समिति ने यह भी एलान किया है कि यदि इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल 2018 को संसद के शीतकालीन सत्र में पहले पारित कराने की कोशिश हुई तो बिना और कोई नोटिस दिए देश भर के बिजली कर्मचारी व इंजीनियर उसी समय हड़ताल पर चले जाएंगे। संघर्ष समिति ने कहा है कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में निजी घरानों के घोटाले से बैंकों का ढाई लाख करोड़ रु पहले ही फंसा हुआ है फिर भी निजी घरानों पर कोई कठोर कार्यवाही करने के बजाय केंद्र सरकार नए बिल के जरिये बिजली आपूर्ति निजी घरानों को सौंप कर बड़े घोटाले की तैय्यारी कर रही है। बैठक में शैलेन्द्र दुबे, राजीव सिंह, सुनील यादव, ओपी सिंह, राजेंद्र सिंह, विकास कुशवाहा, अंकुर पाण्डेय, उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता आरके वाही ने किया।