प्रशासन के साथ हुई स्कूल संचालक व अधिकारियों की बैठक में तय हुई रणनीति

Meerut। यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरु होने में 10 दिन रह गए है। शासन की ओर से नकल विहीन परीक्षा के निर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए शनिवार को विकास भवन में प्रशासन व यूपी बोर्ड के अधिकारियों व प्रिंसिपलों की बैठक हुई। एडीएम सिटी मुकेश चंद ने परीक्षा के मद्देनजर कहा कि हर हाल में इस बार नकल विहीन परीक्षा होनी चाहिए। साथ ही बोर्ड की ओर से निर्धारित सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। मीटिंग में एसडीएम सदर, एसडीएम सरधना, सीडीओ, डीआईओएस आदि शामिल हुए।

ये रहे मुख्य बिंदु

- सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू रहेंगे।

- गेट पर ही परीक्षार्थियों व कर्मचारियों की तलाशी की जाएगी।

- पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रखी जाएगी।

- लाइट की आपूर्ति बनी रहेगी।

-बोर्ड अधिकारियों व प्रिंसिपल्स ने परीक्षार्थियों के लिए समय से परिवहन व्यवस्था करवाने के लिए कहा।

- परीक्षकों को हर हाल में आईकार्ड लेकर आना होगा

- विभाग की ओर से 10 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

- 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 21 केंद्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती