यूपी बोर्ड में इस साल नौंवी और 11वीं के रजिस्ट्रेशन हुए कम

Meerut। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शासन की सख्ती का खौफ छात्रों में गहरा गया है। जिसका सीधा असर छात्रों के नामांकन में दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि इस बार वर्ष 2018-2019 सत्र के लिए जहां 10वीं और 12वीं में पंजीकरण कम हुआ है, वहीं नौंवी और 11वीं में भी पिछले साल की तुलना में कम छात्रों ने नामांकन कराया है। इस संबंध में डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस बार छात्रों का रजिस्ट्रेशन कम ुआ है।

यह है स्थिति

1828 परीक्षार्थी इस बार 12वीं की व्यक्तिगत परीक्षा देंगे, जबकि पिछले साल कुल व्यक्तिगत परीक्षार्थी 2,084 थे।

509 परीक्षार्थी इस बार 10वीं की की व्यक्तिगत परीक्षा देंगे, जबकि पिछले साल कुल व्यक्तिगत परीक्षार्थी 1,212 थे।

43274 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में बैठेंगे, जबकि पिछले सत्र में कुल 46422 रेग्यूलर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

37916 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे जबकि पिछले वर्ष कुल 43394 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।

44828 परीक्षार्थियों ने इस बार 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि पिछले सत्र में 46422 छात्रों ने नामांकन कराया था।

39266 परीक्षार्थियों ने इस बार 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि पिछले सत्र में 43394 परीक्षार्थियों ने नामांकन करवाया था।