- राज्य कर्मचारियों का तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू

-तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का दिनभर सभा और नारेबाजी

ALLAHABAD: कार्यालय खुले थे लेकिन कामकाज ठप था। राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर कर्मचारियों ने तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार की शुरुआत मंगलवार से कर दी। इसके चलते पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के एक दर्जन से अधिक कार्यालयों में कर्मचारियों के आंदोलन का असर नजर आया। तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिनभर सभा और नारेबाजी की। कार्यबहिष्कार का यह सिलसिला गुरुवार तक चलेगा।

यहां पर ठप रहा कामकाज

कार्य बहिष्कार के चलते पीडब्ल्यूडी, आबकारी, वन विभाग, स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, यूनानी मेडिकल कॉलेज, राजकीय मुद्रणालय, कलेक्ट्रेट, शिक्षा विभाग समेत कई कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। इसका खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ा। राज्य कर्मचारी संघ की ओर से पीडब्ल्यूडी में आयोजित केंद्रीय सभा की अध्यक्षता पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने किया। महासंघ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर गिरि, मंडलाध्यक्ष रुद्र प्रताप आदि ने कहा कि क्ख् नवंबर को राजकीय मुद्रणालय पर केंद्रीय सभा होगी। मंडल मंत्री व मंडल उपाध्यक्ष कड़ेदीन यादव व राधेश्याम यादव ने कहा कि कर्मचारियों की एकता के चलते सरकार को हमारी मांगें माननी होंगी। इस मौके पर ओमकार नाथ शर्मा, हरिश्चंद्र द्विवेदी, देवशरण चौरसिया, मनीष द्विवेदी, घनश्याम पांडेय, संजय श्रीवास्तव, सीतामणि त्रिपाठी आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

ये हैं कर्मचारियों की मांगें

- राजकीय कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर सुविधाएं

- पुरानी पेंशन नीति बहाली, ठेका संविदा, दैनिक कर्मचारियों को नियमित किया जाए

-चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियमित भर्तियां, एसीपी में धारित पद की शर्त की समाप्ति हो।