-कैंट रोडवेज बस स्टेशन में ट्राइमैक्स कंपनी के काम कर रहे 35 इम्पलॉईज सैलरी न मिलने से हुए, RM को लिखा लेटर

VARANASI

दो माह से सैलरी नहीं मिलने से खफा कैंट रोडवेज बस स्टेशन में ट्राइमैक्स के तैनात फ्भ् कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर चले गए। आक्रोशित कर्मचारियों ने इस संबंध में आरएम पीके तिवारी सहित अपने उच्चाधिकारियों को लेटर भी सौंपा। रोडवेज के ग्रामीण, काशी, कैंट सहित चंदौली डिपो में ट्राईमैक्स कंपनी के इम्पलॉईज वर्क कर रहे थे। एमएसटी बनाने से लेकर बसेज में वीटीएस लगाने तक का काम उनसे लिया जाता है। लेकिन इधर दो माह जुलाई-अगस्त से सैलरी नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने काम-काज ठप कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि काम तो हमसे बराबर लिया जा रहा है लेकिन जब सैलरी की मांग की जाती है तो अधिकारी आज-कल कह कर टाल देते हैं। इससे नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया।

एक हफ्ते से बुकिंग चल रही बंद

कैंट स्थित रोडवेज बस स्टेशन में टिकट बुकिंग काउंटर को भी बंद कर दिया गया है। रोडवेज पर लगभग क्ख् लाख रुपये बकाया होने के कारण बुकिंग काउंटर ठप है। इससे यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। बस स्टेशन पर नहीं बल्कि बस के अंदर ही कंडक्टर द्वारा यात्रियों को टिकट मिल रहा है जबकि एसी बस का टिकट ऑनलाइन कराने के लिए पैसेंजर्स बाध्य हो रहे हैं।