बदल नहीं रहा है माहौल

आज हुई आम सभा में सदस्यों ने कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर हड़ताल के बाद भी टीचर्स पर हमले रुक नहीं रहे हैं। अब तो वे घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा एग्जाम्पल ग्लोबलाइजेशन डिपार्टमेंट के हेड प्रो। वीपी सिंह के घर वेडनसडे को हुई घटना है। आम सभा में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसीडेंट कुलदीप सिंह का पत्र भी पढ़ा गया जिसमें उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वार्ता का आग्रह किया था। एसोसिएशन ने उन्हें सुबह दस बजे मिलने का समय दिया है। दोनों पक्षों में होने वाली बातचीत को आम सभा में रखा जाएगा इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

सहयोग को जागरुकता बताया

इस मौके पर टीचर्स ने कहा कि कैंपस के अराजक माहौल पर छात्रों के साथ उनके अभिभावकों और सामाजिक संगठनो ने टीचर्स का साथ देने की पेशकश करते हुए स्थिति से निबटने में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। आम सभा में प्रो। गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के अलावा एनआर फारूकी, एके श्रीवास्तव, एके फातमी, राम किशोर शास्त्री, रंजना कक्कड़, जीके राय, अनीता गोपेश, हेरम्ब चतुर्वेदी, उमाकांत यादव, रश्मि कुमार, कुमकुम राय, डॉ। एआर सिद्दीकी, डॉ। अनुपम पांडेय व आलोक प्रसाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  

प्रोफेशनल स्टडीज में परीक्षाएं शुरू

स्ट्राइक कांटीन्यू रहने के बाद भी बीए इन मीडिया स्टडीज की सेमेस्टर परीक्षाएं थर्सडे से शुरू हो गईं। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं फ्राइडे से शुरू होंगी।

प्रोफेसर से अभद्रता के आरोपियों पर FIR दर्ज

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वीपी सिंह के घर में घुसकर उनके साथ अभद्रता करने के मामले में थर्सडे को पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों अच्युतानंद शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, इसरार अहमद, अवध नारायण व विपिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148, 323,504, 506, 452 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया किया है। गौरतलब है कि प्रो। सिंह के घर बीते दिनों कुछ युवकों ने घर में घुसकर उनके साथ अभद्रता की थी। उसके बाद से ही यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की जा रही थी।