-ट्रांसपो‌र्ट्स ने छह प्रमुख मांगों को लेकर शुरू की स्ट्राइक, माल की लोडिंग व अनलोडिंग ठप

-एसोसिएशन के सदस्यों ने जुलूस निकाल व सभा कर सरकार को कोसा, मांगें माने जाने तक हड़ताल का एलान

आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर शुक्रवार की सुबह छह बजे से ट्रांसपो‌र्ट्स की स्ट्राइक शुरू हो गई। छह प्रमुख मांगों को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिन भर जुलूस निकाल व सभा की। स्ट्राइक के चलते माल लोड-अनलोड नहीं हुआ। वाराणसी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की लहरतारा में हुई मीटिंग में यह तय किया गया कि जब तक ट्रांसपोर्टर्स की मांगों पर सरकार विचार करके मान नहीं लेती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

मजदूरों के रोजी-रोटी की चिंता

इस दौरान हुई सभा में उपाध्यक्ष सुनील कपूर ने श्रमिक, पल्लेदार एवं माल ढुलाई करने वाले मजदूरों के रोजी-रोटी को लेकर चिंता व्यक्त की। अध्यक्षता उपाध्यक्ष पूरण सिंह, सूर्यमणि तिवारी, बीएन सिंह, ओपी तिवारी, एसपी श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, संजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। दूसरी तरफ एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में लहरतारा से चांदपुर तक एक जुलूस निकाला गया। जिसमें ट्रांसपोर्टर्स के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक, मजदूर भी शामिल रहे। ट्रांसपोर्टर्स ने कहा कि जब तक डीजल के दाम कम नहीं होते, टोल टैक्स में राहत नहीं मिलती एवं बीमा प्रीमियम का रेट कम नहीं होता तब तक हड़ताल पर रहेंगे। जुलूस में आशीष श्रीवास्तव, आरपी दुबे, ताराशंकर वर्मा, संतोष कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र मित्तल, विनोद शुक्ला, विवेक तिवारी, सचिन सूरी, टिंकू सिंह, संतोष विश्वकर्मा आदि शामिल थे। इसके अलावा मंडुवाडीह महेशपुर ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर्स ने जुलूस निकालकर देशव्यापी बंदी को सफल बनाने पर जोर दिया। बनारस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवचंद्र तिवारी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इसमें अश्वनी दुबे, राजित यादव, संदीप बरनवाल, रमेश मौर्या, मुन्ना आदि रहे।