वाटसन का तूफान

पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए शेन वाटसन ने 61 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान वाटसन ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया. सुपरकिंग्स के लिए आर अश्विन और ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए. रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओ़वर में 4 विकेट खोकर 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

   

हसी-रैना ने दिलाई जीत

ओपनर मुरली विजय का विकेट जल्दी खोने के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स ने पूरे आत्मविश्वास के साथ 186 रनों के लक्ष्य का पीछा किया. माइकल हसी और सुरेश रैना मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए. हसी ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रैना ने 35 गेंदों पर 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. धोनी ने 21 रन बनाए. रॉयल्स की ओर से फाल्कनर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जिन्होंने सुपरकिंग्स के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. चेन्नई ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk