-हाइवे पर कौड़ीराम मुख्यालय के पास हुआ हादसा

-बस की चपेट में आने से कार और बाइक क्षतिग्रस्त

GORAKHPUR: गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर गुरुवार शाम रोडवेज और प्राइवेट बस में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। सीधी टक्कर में रोडवेज बस का चालक समेत 25 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी कौड़ीराम लाया गया। डॉक्टरों ने छह साल की बच्ची, रोडवेज बस के चालक समेत नौ लोगों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सवारी लेकर गोरखपुर आ रही थी बस

दोहरीघाट डिपो की बस गोरखपुर से सवारी लेकर बड़हलगंज की तरफ जा रही थी। बस अभी शाम को करीब साढ़े तीन बजे कौड़ीराम ब्लाक के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों बस का सामने से परखच्चे उड़ गए। टक्कर से बस के पीछे चल रही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हादसे के बाद रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदते हुए नीचे चली गई। आसपास के लोग बचाव कार्य में जुट गए। दोनों बसों से घायलों को बाहर ि1नकाला गया।

घायलों में यह लोग हैं शामिल

बांसगांव के भुसवल गांव निवासी बेचू की छह साल की बेटी अनुराधा, भुसवल के 68 वर्षीय विजई निषाद, गगहा के सोनइचा गांव के रामनुज की 60 वर्षीया पत्नी इसरावती, बड़हलगंज के सिधुआपार गांव निवासी अनिरूद्ध प्रसाद के 30 वर्षीय बेटे संजीव कुमार, बड़हलगंज कस्बा निवासी गणेश प्रसाद का 40 वर्षीय बेटे हरिनाथ, आजमगढ़ के बनकटिया गांव निवासी हरिश्चन्द्र के 28 वर्षीय बेटे अजय सिंह, रुस्तपुर निवासी विजयभान सिंह की 55 वर्षीया पत्नी राधिका सिंह, गगहा के उचेर गांव निवासी 60 वर्षीय रामसमुझ, रोडवेज बस चालक मऊ जिले के नेवादा गांव निवासी 50 रमाशंकर यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। वहीं, पिपराइच की 35 वर्षीया रीता, बड़हलगंज क्षेत्र के डेरवा निवासी 68 वर्षीय रमाशंकर यादव, पटना पौहरिया निवासी 35 वर्षीय कमल यादव, खजनी के गोड़सैरा गांव निवासी 35 वर्षीया विमला, बड़हलगंज के भैसवली गांव निवासी 17 वर्षीय विशाल यादव, गगहा के माहोपार निवासी मीना देवी, बांसगांव के लड़ुआबारी गांव की 40 वर्षीया आशा यादव, आजमगढ़ के राजेन्द्र की 15 वर्षीया बेटी नूतन, 45 वर्षीया अनवरी, 40 वर्षीया संजीदा, गगहा के राउतपार निवासी 35 वर्षीय रीता मौर्य, 32 वर्षीय राम सिंह, बड़हलगंज की 22 वर्षीया नजमा, बड़हलगंज के भरौली गांव की 50 वर्षीया आशा, दोहरीघाट के 48 वर्षीय अशोक और 24 वर्षीय प्रदीप को हल्की चोट आई है।