ऑस्ट्रेलियन एयरलाइंस क्वांटस के पूर्व प्रमुख जेम्स स्ट्रॉन्ग को वर्ष 2015 में होने वाले विश्व कप क्रिकेट की आयोजन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। वर्ष 2015 का विश्व कप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्ट्रॉन्ग की नियुक्ति की घोषणा की है। स्ट्रॉन्ग इस समय रिटेलर वुलवर्थ के चेयरमैन हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरैमन जैक क्लार्क ने कहा, "क्रिकेट बहुत भाग्यशाली है कि उसने विश्व कप की आयोजन समिति का अध्यक्ष बनने के लिए स्ट्रॉन्ग को आकर्षित किया है। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों का नेतृत्व करने का उनका अनुभव विश्व कप के आयोजन में मदद करेगा और दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक प्रतियोगिता के प्रति आकर्षित होंगे."

उत्साह

अपनी प्रतिक्रिया में जेम्स स्ट्रॉन्ग ने कहा है कि वे विश्व कप के आयोजन से जुड़कर काफ़ी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों को बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का अनुभव है और दोनों देशों में क्रिकेट को लेकर बड़ी दीवानगी है।

जेम्स स्ट्रॉन्ग ने कहा कि वे दोनों देशों में एक रोमांचक प्रतियोगिता कराने पर काम करेंगे। इस साल का विश्व कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में खेला गया था और भारतीय टीम ने फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर ख़िताब जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk