prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खाक चौक व्यवस्था समिति की आपात बैठक कुंभ मेला में भूमि आवंटन के तरीके के विरोध में रामानंदाचार्य मठ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सीता राम दास जी महाराज ने की। इसमें सभी मुकामधारियों ने प्रस्ताव पास करके मेला प्रशासन को दिया है कि यदि खाक चौक को निर्धारित स्थान से हटाया गया तो यह उन्हें मान्य नहीं होगा। बैठक का संचालन रसिक पीठाधीश्वर ने किया।

एक स्वर में किया विरोध

सभी मुकामधारियों ने एक स्वर से कुंभ मेला प्रशासन द्वारा दी गई भूमि का विरोध किया। इसमें शामिल सभी मुकामधारियों का कहना है कि जिस तरह पहले कुंभ में आवंटन होता था। ठीक उसी तरह से आवंटन होना चाहिए। यदि निर्धारित स्थान पर भूमि नहीं मिलती तो हम मेला नहीं करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन ने समय रहते भूमि का निर्णय नहीं लिया तो उच्च न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। बैठक में महामंडलेश्वर जन्मेजय शरण, महंत राम सुख दास, जगत राम दास, दामोदर दास, राम तीरथ दास सहित खाक चौक व्यवस्था प्रबंधन समिति के सभी लोग उपस्थित थे।