ईसीसी के बीवोक प्रोग्राम में ले सकते हैं दाखिला

ALLAHABAD: स्टूडेंट एनुअल एग्जाम और सेमेस्टर एग्जाम के बारे में तो बखूबी जानते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में सिटी में स्थापित यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस में कुछ ऐसे कोर्स भी शुरू हुये हैं, जिनमें एडमिशन के लिए मल्टीपल इंट्री प्वाइंट है तो वहीं मल्टीपल एक्जिट प्वाइंट भी है। ऐसा ही कोर्स बैचलर ऑफ वोकेशन (बी। वोक) है। जिसके डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के पास मौका है कि वे चाहें तो एक वर्ष में डिप्लोमा और दो वर्ष की पढ़ाई पूरी करके एडवांस डिप्लोमा पा सकते हैं।

स्किल बेस्ड एजुकेशन पर फोकस

यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में बैचलर ऑफ वोकेशन इन फूड प्रोसेसिंग कोर्स में छात्र दाखिला लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। एनुअल सर्वे ऑफ इंडस्ट्रीज 2011-12 के अनुसार फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में इंगेज्ड लोगों की संख्या 17.17 लाख है। ईसीसी में यह कोर्स यूजीसी के उस इनिसिएटिव पर शुरू किया गया था। इसमें स्किल बेस्ड एजुकेशन पर फोकस करने को कहा गया था। इस कोर्स में पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है कि कैसे कच्चे माल को पोषक तत्वों के साथ सुरक्षित खाद्य पदार्थ के रूप में उपभोग में लाया जा सकता है। यह इंडस्ट्री भारत में अभी डेवलपिंग स्टेज में है। ऐसे में कॉलेज फूड प्रोसेसिंग एरिया में ट्रेंड प्रोफेसनल तैयार कर रहा है।

स्पेशलाइजेशन भी करवाएंगे

बीवोक इन फूड प्रोसेसिंग थ्री इयर डिग्री प्रोग्राम है। जिसमें फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग, मिल्क एंड डेयरी प्रोडक्ट, एग्रो प्रोडक्ट्स प्रोसेसिंग में स्पेशलाइजेशन भी करवाया जाता है। इसमें प्रत्येक वर्ष में डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और डिग्री लेवल के लिए एक्जिट प्वाइंट भी रखा गया है। इसमें प्रोजेक्ट वर्क और फ्यूचर में जॉब के लिए ट्रेनिंग भी अलग से करवायी जाती है। इस कोर्स में ईसीसी का इंडस्ट्री पार्टनर भी है।

लीडिंग फूड प्रोसेसिंग कम्पनी इन इंडिया

अमूल,

गोदरेज इंडस्ट्रियल लिमिटेड

डाबर इंडिया लिमिटेड

पेप्सिको इंडिया होल्डिंगस

नेश्ले इंडिया प्राईवेट लिमिटेड

ब्रिटानिया इंडस्ट्रिज लिमिटेड

पार्ले प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड

जाने महत्वपूर्ण बातें

बीवोक इन फूड प्रोसेसिंग में दाखिला इंटर डिफरेंट साइंस ग्रुप से 50 फीसदी अंकों के साथ पास वाले ले सकते हैं।

एससी एवं एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 45 फीसदी है।

यह थ्री इयर सिक्स सेमेस्टर कोर्स है।

जिसमें इंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

इसमें सीटों की संख्या 50 है।

43 हजार रुपए प्रति वर्ष फीस है।

बीवोक इन आईटी एंड आईटीज (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेस) में भी ले सकते हैं दाखिला

बीवोक डिग्री (हार्डवेयर मेंटेनेंस, नेटवर्किंग एंड मेनटेनेंस) थ्री इयर का है कोर्स

इसमें मल्टीपल इंट्री एंड एक्जिट प्वाइंट है।

दाखिले के लिए पीसीएस ग्रुप से इंटर में 50 फीसदी अंकों से होना जरूरी है।

एससी एंड एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 45 फीसदी तक है।

प्रवेश के लिए इंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

सीटों की संख्या 50 है।

फीस 43,000 रुपए प्रति वर्ष निर्धारित है।

इसी साल से हमने यह कोर्स इंट्रोड्यूज किया है। टारगेट है छात्रों को ऐसी शिक्षा देना जिससे उनका कॅरियर आगे बढ़े।

एम मैसी

प्रिंसिपल, ईसीसी