-नौवीं के छात्र ने की यमुना पुल से छलांग लगाने की कोशिश

ALLAHABAD: कीडगंज के रहने वाले नाइंथ के स्टूडेंट को रात भर मेला घूमने पर घर पर डांट पड़ी तो वह शनिवार शाम जान देने के लिए नए यमुना पुल पर पहुंच गया। स्टूडेंट चप्पल उतारकर जैसे ही रेलिंग की ओर बढ़ा, पास ही मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई। वह रेलिंग पर चढ़ने ही वाला था कि राहगीरों ने उसे दबोच लिया। पुलिस व फैमिली को राहगीरों ने फोन करके बुलवाया। फैमिली के लोग उसे समझा बुझाकर घर ले गए।

सुबह लौटा था घर

नाइंथ स्टूडेंट के पिता की मुट्ठीगंज एरिया में किराने की दुकान है। स्टूडेंट शुक्रवार रात में दशहरा मेला घूमने के लिए दोस्तों के साथ घर से निकला था। कहकर गया था कि रात 12 बजे तक वह लौट जाएगा। रात भर वह लौटकर तो आया नहीं, उसने फैमिली वालों से भी कांटेक्ट नहीं किया। मां व पिता ने कई बार कॉल की लेकिन स्टूडेंट ने फोन नहीं उठाया। वह सुबह सात बजे लौटकर घर आया। इस पर मां, पिता ने डांट लगा दी। स्टूडेंट को इतना गुस्सा आया कि उसने खुद को घर के कमरे में कैद कर लिया था। न दिन में उसने खाना खाया, न ही किसी से बात की। शाम को वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया। जब पिता के पास राहगीरों का फोन आया तो पता चला कि स्टूडेंट जान देने के नैनी के नए यमुना पुल पर पहुंच गया है। इस घटना के चलते काफी देर तक पुल पर तमाशबीनों की भीड़ भी लगी रही।