-तीन दिन पहले आया था गौंतारा गांव, दिल्ली के संगम विहार में रहकर कर रहा है एमसीए की पढ़ाई

>BAREILLY:

8 जुलाई को लापता हुए एमसीए के छात्र की कार मंडे को फतेहगंज पश्चिमी में बहगुल नदी के पुल पर खड़ी मिली, लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं लगा। कार की आगे की सीट पर ब्लड भी लगा हुआ था। पुलिस ने कार में मिले पर्स और मोबाइल से उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस से छात्र की हत्या की आशंका जताई है।

शाम तक लगे रहे गोताखोर

कार बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की तो पुलिस ने राजेश की तलाश के लिए नदी में गोताखोरों को उतार दिया। देर शाम तक गोताखोरों को सफलता हाथ न लगी। गौंतारा गांव निवासी रामदास गुप्ता का बेटा राजेश गुप्ता दिल्ली में रहकर एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि उसने जून में ठिरिया के एक ठेकेदार के साथ मिलकर 3 लाख 58 हजार में यूकेलिप्टस के पेड़ खरीदकर कटवाए थे। ठेकेदार पर 20 हजार रुपए बकाया रह गया था। इसी के चलते राजेश गुप्ता तीन दिन पहले गौंतारा गांव आया और उसके बाद ससुराल सीबीगंज के मथुरापुर होते हुए ननिहाल लोहार नगला गया। वहां से ठेकेदार के पास पैसे लेने की बात कहकर चला गया। तब से उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह को उसकी कार बहगुल नदी पुल पर खड़ी मिली।