नशे में धुत स्टूडेंट्स

नशे में धुत किशोर व किशोरियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस ने पब सीज कर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. डीटी सिटी सेंटर की तीसरी मंजिल पर स्थित वज्ज पब एंड बार में एक महीने से हर रविवार की दोपहर 'संडे फंडे' पार्टी आयोजित हो रही थी. रविवार को दोपहर करीब सवा तीन बजे पब में अधिक बीयर पीने से एक किशोर की तबियत खराब हो गई.

पब में रेड, डेढ़ सौ स्टूडेंट्स धरे

इस बात का पता चलते ही संयुक्त पुलिस आयुक्त महेश्वर दयाल की अगुवाई में एक्साइज विभाग की टीम ने पब में छापा मार डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं को अलग-अलग केबिनों में बैठे शराब पीते पकड़ा. वहीं चार टेबिल पर हुक्का भी रखे हुए थे. पुलिस टीम ने सभी को निगरानी में लिया और उनके अभिभावकों को सूचित किया. बाद में उनके अभिभावक भी वहां पहुंच गए. 34 बच्चे तो एक ही स्कूल के थे. वे घर यह बता कर निकले थे कि स्कूल की ओर से दिल्ली दर्शन के लिए टूर के लिए जा रहे हैं.

डीएलएफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर

रात आठ बजे तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को अभिभावकों के हवाले कर दिया गया है. पब संचालक व मैनेजर के खिलाफ डीएलएफ थाने में मामला दर्ज किया है. दोनों फरार है उनकी तलाश की जा रही है. पब का लाइसेंस रद कराने के लिए सोमवार को आबकारी विभाग को पत्र लिख दिया जाएगा. अन्य जगहों पर भी छापामारी की जाएगी. पुलिस ने पब की वेवसाइट भी बंद करा दी है. आलोक मित्तल , पुलिस आयुक्त ने बताया 16 बच्चे अभिवावकों को सौंपे गए हैं, पब को किया सील किया गया हैं. 16 पकड़े विद्यार्थी गुड़गांव और दिल्ली के नामी स्कूलों के हैं.

National News inextlive from India News Desk