-जिओ नेटवक से सीबीएसई हेल्पलाइन नंबर न लगने की समस्या हुई सॉल्व

-स्टूडेंट्स की शिकायत पर दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने प्रकाशित की थी खबर

बरेली:

जिओ नेटवर्क से अब सीबीएसई का हेल्पलाइन नम्बर कनेक्ट होने लगा है। मंडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हेल्पलाइन नंबर न लगने से स्टूडेंट्स की परेशानी पर खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिओ के एक्जीक्यूटिव ने आने वाली समस्या के बारे में टेक्निकल डिपार्टमेंट को बताया, जिसके बाद उन्होंने इसे ठीक किया।

ये था मामला

ज्ञात हो सीबीएसई ने बोर्ड स्टूडेंट की एग्जाम में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए 1 फरवरी से 1800118004 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया था, जो सभी नेटवर्क से लग रहा था, लेकिन जिओ के नेटवर्क से नहीं लग रहा था। इस बात को जिओ के एक्जीक्यूटिव ने भी माना था कि नंबर से कॉल कनेक्ट होने में समस्या आ रही है। मंडे को खबर पब्लिश होने के बाद वेडनेसडे तक इस समस्या को दूर कर दिया गया। इस बात की पुष्टि करने के लिए जब हमारे रिपोर्टर ने खुद अपने जिओ नंबर से कॉल की तो तुरंत कनेक्ट हो गया।