बची हुई थी सांसें

फ्राइडे मॉर्निंग अचानक कॉफी पीते-पीते श्रेय फर्श पर गिर गया। पास ही खड़े उसके फ्रेंड्स श्रेय की इस हालत को देखकर घबरा गए। इसके बाद श्रेय के फ्रेंड्स ने उसे सबसे पहले कॉलेज के ही इमरजेंसी मेडिकल स्टाफ डॉ। एलएमएस नेगी के पास ले गए, जिसे सीरियस कंसीडर करते हुए डॉ। नेगी ने श्रेय को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया .डॉ। नेगी ने बताया कि जहां एक तरफ सबसे पहले श्रेय को डेड केस माना जा रहा था वहीं श्रेय को सीपीआर पर दोबारे सांसें आनी शुरू हुई। इसके बाद श्रेय को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया।

आर्टरी अबनॉर्मल होने से हुई मौत

श्रेय को इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट करवाया गया, जहां उसकी हालात सीरियस बताई गई। ड्यूटी पर मौजूद सीएमओ और कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ। एसपी  सिंह ने तुरंत श्रेय को ट्रीटमेंट देना शुरू किया, लेकिन  सीपीआर भी उसकी सांसों को खींच न सका। इसके बाद श्रेय को डेड डिक्लेयर कर दिया गया। महंत इंद्रेश के कॉडियोलॉजिस्ट डॉ। एसपी सिंह ने बताया कि संभावना है कि ब्रेन की आर्टरी अचानक अबनॉर्मल हो जाने के कारण श्रेय की मृत्यु हुई होगी।

Students में दौड़ी शौक की लहर

श्रेय ग्रोवर दिल्ली का रहने वाला था। उसकी मौत की खबर से सारा कॉलेज सदमे में है। मौके पर मौजूद कॉलेज के डायरेक्टर डॉ। अनिल शर्मा का कहना है कि सबसे पहले श्रेय के पैरेंट्स को इनफॉर्म किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा बॉडी का पंचनामा भी करवा दिया गया है।