प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ खुद बच्चों को पढ़ाता था कोचिंग

PRAYAGRAJ: रामबाग के पास ट्रेन की चपेट में आने से प्रतियोगी छात्र नागेन्द्र कुमार सिंह (30) की मौत हो गई। स्टेशन के करीब पहुंची ट्रेन की स्पीड स्लो होते ही वह उतरने की कोशिश कर रहा था। इस चक्कर में पैर स्लिप कर गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने खबर जीआरपी रामबाग को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर से आ रहा था शहर

मीरजापुर रोड स्थित कटका कछुआ निवासी टिकोरी लाल का पुत्र नागेन्द्र शहर में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। तैयारी के साथ वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। किसी काम से वह कानपुर गया था। गुरुवार को ट्रेन से शहर वापस आ रहा था। बताते हैं कि रामबाग स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन धीमी हुई तो वह छलांग लगाकर उतरने की कोशिश करने लगा। उतरने में वह कामयाब तो हुआ पर संभल नहीं सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। धीमी गति से चल रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यात्रियों ने खबर जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी घर वालों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। सभी भाग कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।