सप्लाई डिपो के पास जख्मी हालत में मिला शनि, दोस्त छोड़कर फरार

परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

ALLAHABAD: दोस्तों के साथ सिविल लाइंस से घर लौट रहे बाइक सवार छात्र भास्कर यादव उर्फ शनि की रोड हादसे में जान चली गई। घटना उस वक्त हुई, जब वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसके साथी भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने दोस्तों की भूमिका पर संदेह जताते हुए थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

बीए प्रथम वर्ष का छात्र था

धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक मुंडेरा निवासी संकठा प्रसाद प्राइवेट काम करते हैं। उनके तीन बेटों में दूसरे नंबर का शनि कौशांबी स्थित शहीद कैप्टन डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शनि सोमवार शाम कुछ दोस्तों के साथ सिविल लाइंस घूमने आया था। रात करीब साढ़े 10 बजे सभी लोग बाइक से वापस धूमनगंज लौट रहे थे। कैंट थाना क्षेत्र के सप्लाई डिपो के करीब किसी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे शनि गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कहा जा रहा है। कि हादसे के बाद साथी बिना सूचना दिए ही भाग निकले। राहगीरों से पुलिस को खबर मिली तो शनि को बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुघर्टना की सूचना पाकर भाई रवि, पिता व परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। घरवालों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शनि का पैर जलने की बात सामने आई है। ऐसे में उसके दोस्तों की भूमिका संदिग्ध है। फिलहाल चौकी प्रभारी नाका सुभाष यादव का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही दोस्तों का पता लगाकर पूछताछ की जाएगी।