- ट्यूशन में एक महीने पहले हुआ था विवाद

- मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ दी तहरीर

मेरठ : नौचंदी थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा के छात्रों का ट्यूशन में एक महीने पहले हुआ विवाद मंगलवार को फिर से सामने आ गया। मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ अपहरण के प्रयास की तहरीर दे दी। एसओ नौचंदी ने बताया कि छात्रा का विवाद है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

दोनो गुटों में हुई मारपीट

हापुड़ रोड जमुनानगर निवासी हाजी यासीन ने मंगलवार को नौचंदी पुलिस को तहरीर दी है कि उनका बेटा अजीम कक्षा दस का छात्र है। यासीन का आरोप है कि मंगलवार की शाम अजीम अपने दोस्त आर्य, अरसलान और तारिक के साथ अजंता कालोनी में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान एल ब्लॉक पुलिया पर ऑटो सवार उसके साथ ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों ने उन्हें और उसके दोस्तों को कार में खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वे फरार हो गए। आरोप है कि छात्र उनके अपहरण का प्रयास कर रहे थे। वहीं, एसओ नौचंदी अर्जुन सिंह ने बताया कि अपहरण के प्रयास का मामला नहीं है। छात्र गुटों में मारपीट का मामला है। पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।