RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के हो रही एमफिल की पढ़ाई अब स्टूडेंट के लिए टेंशन का सबब बनकर रह गई है। फ‌र्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट तो जारी कर दिया गया, लेकिन फाइनल कब होगा, यह किसी को नहीं पता। स्टूडेंट सारी तैयारी के साथ ाटक रहे हैं और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से इसकी मान्यता के बारे में पूछ रहे हैं।

एमफिल के स्टूडेंट्स हैं परेशान

रांची यूनिवर्सिटी के साी पीजी डिपार्टमेंट में चल रहे एमफिल को आी तक राजावन से मान्यता नहीं मिली है। इस कारण सैकड़ों स्टूडेंट्स का कॅरियर ही दांव पर लग गया है। स्टूडेंट्स डेली यूनिवर्सिटी का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है। मामला आी तक राजावन में लटका हुआ है। स्टूडेंट्स प्रोवीसी से भी मिले और पूछा कि सर हमें कब तक मान्यता मिलेगी और हमारा सेकेंड सेमेस्टर का एग्जाम कब लिया जाएगा?