फीरोजाबाद: बीटीसी 2012 बैच के प्रशिक्षु इन दिनों परेशान हैं। तीसरा सेमेस्टर हो गया, लेकिन अभी तक इंटर्नशिप के लिए इन्हें स्कूलों में नहीं भेजा गया है। छात्र जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलने पहुंचे, लेकिन जिविनि दफ्तर में मौजूद नहीं थे। इंटर्नशिप की मांग करने कॉलेज पहुंचे छात्रों की डीएम से मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन छात्रों की समस्या को देखने के बाद में डीएम ऑफिस से कॉलेज को फोन कर छात्रों के नाम डायट पर भेजने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जेएस शाक्य का कहना है कि एके कॉलेज ने सूची भेज दी है, लेकिन जेएस एवं अमरदीप कॉलेज की सूची नहीं मिली है। नियम से परीक्षा के बाद में इन्हें इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है, लेकिन सचिव की इजाजत से हम छात्रों के हित को देखते हुए इन्हें परीक्षा से पूर्व इंटर्नशिप के लिए भेज देते हैं। अमरदीप एवं जेएस कॉलेज से छात्रों की सूची मांगी जा रही है, छात्र परेशान न हों।