इंट्रेंस में एपीयरेंस से सामने आया डाटा, मंगलवार को एयू ने देश भर में आयोजित की परीक्षा

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में दाखिले में बीए से ज्यादा बीएएलएलबी का क्रेज है. मंगलवार को आयोजित हुई इंट्रेंस में यही आंकड़ा सामने आया. देश भर में इसके लिए 30 सेंटर बनाए गए थे. 21 केन्द्रों पर आफलाइन मोड में परीक्षा हुई जबकि नौ केन्द्र आनलाइन आप्शन चूज करने वालों के लिए बनाए गए थे.

बीए में 88.43 प्रतिशत प्रजेंस

26923

बीए के लिए आफलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

24091

प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए

89.48

प्रतिशत स्टूडेंट्स आफलाइन परीक्षा में शामिल हुए

3953

स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए किया था आवेदन

3215

स्टूडेंट्स शामिल हुए. 738 ने परीक्षा छोड़ दी

88.43

फीसदी छात्र बीए इंट्रेंस में में ओवरआल शामिल हुए

89.28 ने दी बीएएलएलबी परीक्षा

मंगलवार को सेकेंड शिफ्ट में बीए एलएलबी में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ.

4554

छात्रों ने ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

4102

छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 452 ने परीक्षा छोड़ दी.

801

छात्रों ने चुना था ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आप्शन

679

परीक्षा में शामिल हुए. 122 ने परीक्षा छोड़ दी.

89.28

प्रतिशत छात्र ओवरऑल परीक्षा में शामिल हुए