आपदा पर बनाए अनूठे मॉडल
बच्चों ने मॉडल्स के जरिए न सिर्फ उत्तराखंड में आ रहे बदलावों को दर्शाया बल्कि आपदा प्रबंधन के लिए भी मॉडल प्रदर्शित किए। इस दौरान बच्चों ने ऊर्जा संकट कारण और प्रभाव पर अपने विचार रखे। चित्रकला प्रतियोगिता में जल संरक्षण थीम पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। ब्लॉक कॉर्डिनेटर डा। बीपी पुष्कर ने बताया कि कॉम्पिटीशन सहसपुर ब्लॉक के लिए था। जिला लेवल के लिए सभी ब्लॉक्स में यह कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज होंगे, जिसके यहां रहे विनर्स डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कंपीट करेंगे। वहीं एस्से में वैशाली, पेंटिंग में ज्योति, क्विज में विवेक और मॉडल्स में जीआईसी, सेलाकुई की सुमन ने कॉम्पिटीशंस में फस्र्ट पोजिशन हासिल की। थिसिस में उषा पंत विनर रहीं। इस मौके पर पीके शर्मा, एसएस रावत, जेपी डोभाल, एके उपाध्याय मौजूद रहे।