छात्रसंघ की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने शुरू किया प्रदर्शन

LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी एवं महाविद्यालय संयुक्त छात्रसंघ बहाली मोर्चा के बैनर के तले सभी छात्र व छात्र नेताओं ने जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन और सरकार को एक सांकेतिक धरना का स्वरुप सभी छात्र नेताओं ने दिखाया है, धरने के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को एसीएम प्रथम के माध्यम से संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों ने दिये गये ज्ञापन कहा है कि उच्च शिक्षा मंत्री आपकी सरकार का उद्देश्य छात्रहित है और आप छात्रसंघ चुनाव के पक्षधर है। छात्र नेता अनुराग तिवारी ने कहा कि विगत 12 वषरें से लखनऊ यूनिवर्सिटी सम्बंधित महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नही हो रहे है। वही संपूर्ण प्रदेश के यूनिवर्सिटी व महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव हो रहे है, लखनऊ यूनिवर्सिटी की गरिमामयी धरती पर छात्रसंघ का सूखा पड़ा है। इस मौके पर गौरव त्रिपाठी, अनुराग तिवारी, सौरभ मिश्रा, संजय सिंह, अजीत सिंह, राज शेखर सिंह, सौरभ शुक्ला, माधुर्य सिंह, अमन बाजपेई, धनंजय चतुर्वेदी, जयव्रत राय, केकेसी से अभय सिंह, संजय सिंह, राणा सिंह, विंदुसार पांडेय, केकेवी से अनुज सिंह, अभिषेक दुबे, विद्यांत महाविद्यालय से संदीप सिंह, सुमित, कालीचरण महाविद्यालय से विशाल यादव, प्रभात, डीएवी कालेज से नवनीत मिश्रा, अविरल अवस्थी, इस्लामिया से साब सिद्दीकी, क्रिश्चियन से धवल पांडेय, शिया कॉलेज से मो। आसिफ, हिमांशु, संदीप सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।