- स्कूल बंद किए जाने के विरोध में पीएम से मांगी मदद

- बीते कुछ वक्त से लगातार बढ़ रहा है अभिभावकों में आक्रोश

DEHRADUN: केंद्रीय विद्यालय एफआरआई को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को स्कूल के गेट पर स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में सहायता मांगी। स्कूल के छोटे बच्चों ने अपने संदेश रिकॉर्ड कर एक वीडियो को पीएम मोदी को भेजा। साथ ही गुहार लगाई कि बंद होने की कगार पर खड़े केवि एफआरआई को बचाया जाए।

भारी संख्या में मौजूद रहे पैरेंट्स

शुक्रवार को स्कूल में अवकाश होने के बाद तकरीबन म्00 स्कूली बच्चों ने स्कूल के मेन गेट के बाहर प्रधानमंत्री से स्कूल बचाने की अपील की। इस दौरान भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। अभिभावकों की अध्यक्षता कर रहे विजय गिरी गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एफआरआई प्रशासन क्98ब् में केंद्रीय विद्यालय संगठन और एफआरआई के बीच हुए समझौते की कॉपी अभिभावकों को नहीं दे रहा। जबकि एमओयू में साफ लिखा है कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से एफआरआई को ऐसे स्कूलों के संचालन को बजट की कोई कटौती नहीं की जाएगी। बावजूद इसके एफआरआई प्रशासन केवि एफआरआई को पर्याप्त बजट नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकारें स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ी बातें कर रही हैं, दूसरी ओर ऐसे स्कूल बजट की कमी के चलते बंद होने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि केवि एफआरआई बंद नहीं किया जाना चाहिए। इससे कई बच्चों का भविष्य जुड़ा है।