नहीं पहुंचे कक्ष निरीक्षक

ट्यूजडे को यूपी बोर्ड के क्लास टेंथ के हिंदी और क्लास ट्वेल्थ के फिजिक्स के पेपर का एग्जाम था। सुबह की पाली में डीआईओएस स्थित कंट्रोल रूम में सबसे ज्यादा शिकायत कक्ष निरीक्षक के न पहुंचने की मिली। बीएनडी इंटर कॉलेज जैतपुर में कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे। वहीं एमडी जैन मोती कटरा, बीडी जैन कन्या इंटर कॉलेज, एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज, महेंद्र सिंह इंटर कॉलेज बरहन, मां भगवती इंटर कॉलेज फतेहाबाद और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बरहन से भी कक्ष निरीक्षक के कम तादाद में उपस्थित होने की शिकायत आई।

पकड़े गए नकलची

बोर्ड एग्जाम के पहले दिन ही चार नकलची धरे गए। सुबह की पाली में डीआईओएस सेकंड कमलेश कुमार ने मनोज कुमार पुत्र हूतम सिंह को श्री ईश्वर महाराज इंटर कॉलेज नगला तेजा सैंया से नकल करते हुए पकड़ा। वहीं इंटर में फिजिक्स के पेपर में बीएसए ने प्रदीप सिंह और ओम शंकर को रोहता इंटर कॉलेज से नकल करते पकड़ा। नेकराम नेत्रपाल उच्चतर माध्यमिक स्कूल से जेडी ऑफिस एकाउंट ऑफिसर एनके शर्मा ने धर्मेद्र को चीटिंग करते पकड़ा।

सामने आया फर्जीवाड़ा

फर्जी तरीके से भरवाए गए फार्म का खेल भी एग्जाम के पहले दिन सामने आ गया। राजकमल इंटर कॉलेज केदार नगर में टेंथ के ज्यादातर स्टूडेंट्स के पास उनका रजिस्ट्रेशन नहीं था। वहीं, किसान विद्यापीठ इंटर कॉलेज, बमरौली कटारा में फतेहाबाद रोड स्थित कृष्ण प्रयाग का सेंटर पड़ा है। यहां पर सिर्फ एक क्लास के बच्चों को छोड़कर बाकी किसी भी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नहीं था। फतेहाबाद रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में भी सिर्फ 12 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन मिला। कई पेरेंट्स ने भी कंट्रोल रूम में रजिस्ट्रेशन न होने की शिकायत दर्ज करवाई। मुफीदे आम इंटर कॉलेज में भी स्टूडेंट्स के पास रजिस्ट्रेशन नहीं था।

पहुंच गई थाने

नगला पदी स्थित सोमेश्वर पब्लिक स्कूल से तकरीबन 61 गल्र्स ने इंटर का फार्म भरा था। मगर, इनमें से सिर्फ पांच लड़कियों के पास उनका एडमिट कार्ड आया और बाकी के पास नहीं आया। साल बिगड़ते देख तकरीबन 30 लड़कियां थाना न्यू आगरा अपनी शिकायत लेकर पहुंच गईं। पंतेश ने बताया कि स्कूल वालों ने उनसे पूरे 10 हजार रुपये लिए थे और उसका सेंटर खेरिया मोड़ स्थित जेडीएन सेकंडरी पब्लिक स्कूल में बताया गया था लेकिन एडमिट कार्ड न आने के चलते उनका एक साल बिगड़ गया है। सभी लड़कियां जब डीएम से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने गल्र्स को डॉक्युमेंट्स के साथ आज बुलाया है।