फंदे से लटका

जानकारी के मुताबिक सुशील पटे की बजरिया भूड़ थाना प्रेमनगर का रहने वाला था। घरवालों का कहना है कि वह काफी दिनों से जॉब न लग पाने से डिप्रेशन में था। सुशील ने रात में खाना खाया और सोने के लिए चला गया। जहां देर रात उसने चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब छोटी बहन चाय देने उसके कमरे गई तो भाई को फंदे से लटकता देख उसकी चीख निकल गई। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी को अपने कब्जे में लिया। सुशील के कमरे से मिले सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

चर्चाओं का बाजार रहा गर्म 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात एक बजे के करीब किसी का फोन सुशील के मोबाइल पर आया था, जिसके बाद सुशील ने सुसाइड कर लिया। कुछ लोगों का कहना था कि सुशील का चहावाई में रहने वाली एक लड़की के साथ लव अफेयर चल रहा था, जिसके कारण सुशील ने मौत को गले लगाया है। सुशील ने बीटेक और ज्योति कॉलेज से एमबीए किया था। सुशील के पिता डॉ। सुधीर सक्सेना एडीजे के पेशकार हैं।