देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो सकी सुसाइड की वजह

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: धूमनगंज थाना क्षेत्र के केंद्रांचल कॉलोनी निवासी बीएसई के छात्र आयुष सिंह पटेल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। बुधवार दोपहर जानकारी होते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। देर शाम तक उसके जरिए किए गए सुसाइड के कारणों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी है।

पैतृक गांव गए थे माता पिता

छात्र आयुष सिंह पटेल (21) के पिता सूरजभान एजी ऑफिस के ऋण वसूली विभाग में वाहन चालक के पद पर तैनात हैं। उनके दो बेटों में आयुष सबसे बड़ा था। बताते हैं कि दो दिन पूर्व सूरजभान पत्‌नी के साथ पैतृक गांव बदायूं गए हुए थे। घर पर आयुष और उसका छोटा भाई आलोक ही था। बुधवार को दोनों अलग-अलग कमरे में पढ़ रहे थे। इसी बीच आयुष साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गया। कुछ देर बाद आलोक की नजर पड़ी तो वह चीखने लगा। शोर सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। खबर मिलते ही पहुंची धूमनगंज पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया। कुछ ही देर में एजी ऑफिस के तमाम कर्मचारी भी पहुंच गए। चौकी प्रभारी नीवां अरुण मौर्या ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे। पुलिस ने आयुष के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।