Lucknow: नगाड़ों और नारों का शोर पिछले पांच साल से बंद पड़ी खामोशी को तोड रहा था। कैबिनेट ने छात्रसंघ बहाली का फरमान क्या जारी किया, पूरे शहर के डिग्री कॉलेज समेत लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने जश्न मनाना शुरु कर दिया। कैंपस में आतिशबाजी का शोर था और स्टूडेंट्स एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने में लगे हुए थे। कैंपस के अंदर एक बार से नए और पुराने छात्रनेताओं का जमावड़ा था.
पूरे कैंपस में निकला जुलूस
सुबह से ही छात्रनेता अपने समर्थकों के साथ कैंपस में आना शुरु हो गए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित सिंह, मिथिलेश त्रिपाठी नितिन मित्तल समेत दर्जनों परिषद कार्यकताओं ने सुबह से ही कैंपस के अंदर नगाड़े बजाना शुरु कर दिए थे। स्टूडेंट्स के नगाड़े और नारेबाजी चल रही थी लेकिन इनको रोकने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थी.
इसके बाद स्टूडेंट्स का एक ग्रुप नगाड़े बजाता हुआ प्राक्टर आफिस पहुंच गया और वहां पर छात्रसंघ बहाली को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों को मिठाई बांटी। इसके बाद पूरे कैंपस के अंदर एक जुलूस भी निकाला गया.
छात्रसंघ चुनाव जल्द हो
समाजवादी छात्र सभा के दर्जनों स्टूडेंट्स ने जुलाई में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन से की है। इसको लेकर उन्होंने एक ज्ञापन भी रजिस्ट्रार को सौंपा। वहीं छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री राम सिंह राणा के नेतृत्व में दर्जनों स्टूडेंट्स ने कैंपस में जमकर जश्न मनाया और छात्रसंघ बहाल करने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी। इस मौके पर छात्रनेता रूद्रेश सिंह, मान सिंह, संजय सिंह, प्रशांत सिंह, अंजनी पांडे समेत दर्जनों स्टूडेंट्स मौजूद थे
कॉलेजों में हुआ जश्न
लखनऊ यूनिवर्सिटी में ही नहीं बल्कि सिटी के कई कॉलेजों में भी छात्रसंघ बहाली की खबर मिलते ही जश्न का माहौल हो गया। केकेसी कॉलेज में इस मौके पर जहां केक काटा गया तो वही क्रिश्चियन कॉलेज में पूर्व अध्यक्ष फखरुल हसन चांद ने पटाखे छुड़ाकर स्टूडेंट्स को बधाई दी। इसके अलावा शिया पीजी कॉलेज में फरजान हैदर ने स्टूडेंट्स में मिठाई बांटी और आतिशबाजी की.

National News inextlive from India News Desk