इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, एडीसी, सीएमपी और आईएसडीसी में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां पूरी

36 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे छात्रों के नुमाइंदे, विजय जुलूस, ढोल नगाड़े पर बैन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिये मतदान शनिवार की सुबह से प्रारम्भ हो जायेगा। चुनाव के लिये मतदान इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, सीएमपी डिग्री कॉलेज और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में होगा। इविवि और तीनो कॉलेज को मिलाकर मतदाताओं की संख्या 36 हजार से ज्यादा है। छात्र-छात्रायें अपने वोट से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैम्पस में पुलिस बल ने डेरा डाल दिया है।

बाक्स

एडीसी में पहली बार ओएमआर, ईश्वर शरण में बैलेट पेपर पर पड़ेंगे वोट

खास बात यह है कि इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में पहली बार ओएमआर शीट पर मतदान होने जा रहा है। ऐसे में इस कॉलेज का परिणाम जल्दी आने की संभावना भी होगी। इविवि और सीएमपी डिग्री कॉलेज में पहले ही चुनाव ओएमआर शीट पर होते आये हैं। वहीं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में मतदान पुरानी व्यवस्था के तहत बैलेट पेपर पर ही होंगे। इधर, इविवि प्रशासन ने चुनाव परिणाम के बाद और शपथ ग्रहण समारोह में विजय जुलूस पर प्रतिबन्धित लगा दिया है। कहा है कि जीत की खुशी में ढोल नगाड़ा बजाना वर्जित है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्लान

मतदान सुबह 08 बजे से शुरू होकर दोपहर 02 बजे तक चलेगा।

सभी स्टॉफ को सुबह 06 बजे पहुंचकर रिपोर्टिग करवानी होगी।

चुनाव के लिये कंट्रोल रूम छात्रसंघ भवन में बनाया जायेगा।

छात्रायें महिला छात्रावास परिसर एवं छात्र सीनेट हाऊस परिसर में मतदान करेंगे।

मतदान के लिये केपीयूसी हास्टल के सामने स्थित गेट से इंट्री होगी और केन्द्रिय लाईब्रेरी से बाहर जाना होगा।

महिला छात्रावास परिसर एवं सीनेट हाऊस परिसर में बड़े- बड़े फ्लैक्स लगाये जायेंगे। जिनपर मतदान केन्द्र की सूचना अंकित होगी।

इस दौरान कैम्पस में प्रचार प्रतिबन्धित होगा। मतदाताओं को मतदान के तुरंत बाद परिसर छोड़ देना होगा।

मतदान के लिये महिला छात्रावास परिसर में 16 और सीनेट हाऊस परिसर में 32 पोलिंग बूथ होंगे।

महिला छात्रावास परिसर में 06 और सीनेट हाऊस परिसर में 16 पोलिंग स्टेशन होंगे।

कुल मतदाताओं की संख्या 19,987 है। इनमें छात्राओं की संख्या 6602 और छात्र 13,385 हैं।

मतदान ओएमआर शीट के जरिये होगा।

मतदान से पहले अपने पोलिंग बूथ की सूचना छात्र अपने नाम और पिता का नाम वेबसाइट ausuelection2017.in पर सबमिट करके देख सकते हैं।

मतदान के लिये आई कार्ड और फीस रसीद साथ लाना होगा।

करीब 500 शिक्षक एवं कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है।

मतगणना शाम 05 बजे से शुरू होगी।

मतगणना स्थल पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी होंगे।

सेंट्रल लाइब्रेरी के एक साइड पर मतगणना के लाइव प्रसारण के लिये एलईडी स्क्रीन लगाई जायेगी। जिससे बाहर सड़क से छात्र मतगणना को देख सकें।

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को प्रात: 11 बजे से छात्रसंघ भवन पर होगा।

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

मतदान सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक चलेगा।

मतदान में तकरीबन साढ़े चार हजार मतदाता शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या करीब एक हजार के आसपास है।

मतदान पुरानी व्यवस्था के तहत बैलेट पेपर पर होगा।

मतदाताओं को कॉलेज के मेन गेट से इंट्री करनी होगी। उन्हें अपने साथ आई कार्ड एवं मूल फीस रसीद लेकर आना होगा।

मतगणना दोपहर 02 बजे से शुरू होगी।

परिणाम आने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।

सीएमपी डिग्री कॉलेज

मतदान सुबह 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगा।

मतदाताओं की संख्या 7813 है। इसमें करीब 50 फीसदी लड़कियां शामिल हैं।

मतदान ओएमआर शीट पर होगा। मतदान के लिये 12 बूथ बनाये गये हैं।

छात्र-छात्राओं को छात्रसंघ भवन के गेट से इंट्री मिलेगी और बॉटनी विभाग के गेट से बाहर जायेंगे।

मतगणना दोपहर 02 बजे प्रिंसिपल ऑफिस के ऊपर होगी।

मतगणना के सजीव प्रसारण के लिये बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगेगी।

- परिणाम के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज

- मतदान सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक होगा।

- एडीसी में पहली बार मतदान ओएमआर शीट पर होगा।

- मतदान कीडगंज, जीरो रोड और बेनीगंज स्थित विधि संकाय परिसर में होगा।

- यहां मतदाताओं की कुल संख्या 4068 है।

- कीडगंज परिसर में 2348 छात्र एवं 297 छात्रायें मतदान में शामिल होंगी।

- जीरो रोड परिसर में 801 छात्रायें मतदान करेंगी।

- बेनीगंज स्थित विधि संकाय परिसर में 557 छात्र और 65 छात्रायें मतदान करेंगी।

- मतगणना दिन में 03 बजे से होगी। परिणाम के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।