-अराजकता के चलते इलेक्शन रद कर दिया गया था

-नॉमिनेशन के लिए 500 रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी ली गई थी

BAREILLY: लास्ट ईयर रद हुए बरेली कॉलेज के स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन फाइल करने वाले स्टूडेंट्स लीडर्स को उनकी सिक्योरिटी मनी ट्यूजडे से वापस की जाएगी। छात्रसंघ निदेशक डॉ। एमके शर्मा ने बताया कि जिसने भी नॉमिनेशन फाइल किया था वे अपनी ओरिजनल रसीद दिखाकर सिक्योरिटी मनी वापस ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए वे बीकॉम डिपार्टमेंट में उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। लास्ट ईयर नॉमिनेशन प्रक्रिया में जमकर हुए बवाल की वजह से इलेक्शन में भारी पैमाने पर अराजकता की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसके चलते इलेक्शन रद कर दिया गया था। स्टूडेंट्स लीडर्स ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव से सिक्योरिटी मनी वापस करने की मांग की थी। हर नॉमिनेशन फाइल करने के लिए भ्00 रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी ली गई थी।