क्या है मामला

बसपा सरकार ने स्टूडेंट यूनियन के चुनाव पर रोक लगा दी थी। सपा सरकार आते ही स्टूडेंट यूनियन के चुनाव कराए गए। सीसीएसयू में भी पिछले साल अक्टूबर में छात्र संघ चुनाव के बाद स्टूडेंट यूनियन का गठन किया गया, लेकिन शपथ लेने के बाद से ही स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी गायब हैं। एक दो को छोड़ दिया जाए तो तमाम पदाधिकारी कहां गायब हैं ये किसी को नहीं पता।

नहीं किया प्रयास

लेकिन मुद्दा है कि इन्होंने छात्र हित में आज तक क्या किया। स्टूडेंट यूनियन के कोष में करीबन आठ से दस लाख रुपया पड़ हुआ है, जो कि आज तक भी उसी में पड़ा है। उसे किसी ने भी निकालकर छात्र हित में इस्तेमाल करने का प्रयास नहीं किया।

नहीं आए साथ में

दरअसल अभी तक स्टूडेंट यूनियन के पांचों पदाधिकारी एक साथ किसी भी मंच पर आकर एक मत नहीं हो पाए हैं। संघ के गठन के बाद से आज तक पांचों पदाधिकारी एक साथ बैठे तक नहीं है। फिर ऐसे में छात्र हित के बारे में क्या फैसला ले पाएंगे.बाकी लोग आते ही नहीं

स्टूडेंट यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट मीनल गौतम का कहना है कि मैंने गल्र्स हॉस्टल में कूलर लगवाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन एफसी और डीएसडब्ल्यू ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। मेरे हिसाब से ये पैसा हॉस्टल का टीवी रूम एयर कंडीशन बनाने में, या विकलांग छात्रों के हित में इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। संघ के तीन पदाधिकारी कभी यूनिवर्सिटी में आते ही नहीं तो फिर हम विकास की बात कैसे करें।

दिया था प्रस्ताव

स्टूडेंट यूनियन ट्रेजरर नितिन शर्मा का कहना है कि डीएसडब्ल्यू के माध्यम से कई बार फंड के पैसों को छात्र हित में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। उनका कहना है कि स्टूडेंट यूनियन का पैसा ऐसे ही किसी भी चीज पर खर्च नहीं किया जा सकता।

"छात्र संघ पदाधिकारियों ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। ना ही कैंपस वाई फाई हो पाया ना कुछ और ही हुआ."

गगन सोम, स्टूडेंट

"हमें छात्र संघ गठन के बाद बहुत सी उम्मीदें थी। लेकिन अभी तक किसी भी दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है."

लव, स्टूडेंट

"छात्र संघ अध्यक्ष तो जिस दिन से बना है दिखा ही नहीं। हमें उनसे बहुत सी उम्मीदें थी लेकिन वो छात्रों के लिए कुछ नहीं कर पाएं हैं."

हिमांक, स्टूडेंट

"कुछ दिनों में नया छात्र संघ गठित होने वाला है। वो लोग भी छात्र हित में वादे करेंगे लेकिन वो भी ऐसे ही बिना कुछ किए निकल जाएंगे."

गौरव, स्टूडेंट

National News inextlive from India News Desk