कुलपति ने अनुशासनहीनता में छात्रों को किया है ब्लैक लिस्टेड, कैंपस में प्रवेश है प्रतिबंधित

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 13 जुलाई को कुलपति प्रो। आरएल हांगलू द्वारा अनुशासनहीनता के आरोपों में ब्लैक लिस्ट किए गए आनंद कुमार सिंह, नीरज प्रताप सिंह, विक्रांत सिंह, अंकुश यादव व अदील हमजा व उनके समर्थकों ने मंगलवार को कैंपस में गदर काटा। अनुशासन के मुद्दे पर हिन्दी विभाग में चल रही यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ की आमसभा में घुस आए छात्रों ने शिक्षकों के साथ अभद्रता की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शिक्षकों को पुलिस को बुलाना पड़ गया।

कार्यवाहक कुलपति प्रो। केएस मिश्रा पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने हिन्दी विभाग में दोपहर दो बजे बैठक बुलाई थी। दस मिनट बाद ही नीरज कुमार सिंह, विक्रांत सिंह, आनंद कुमार सिंह, अदील हमजा व अंकुश यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सभा कक्ष में घुस गए। शिक्षकों ने इसका विरोध किया तो छात्र अभद्रता पर उतर आए और शिक्षकों को धमकाने लगे। करीब बीस मिनट तक शिक्षकों और छात्रों के बीच हाट टॉक होती रही। इसके बाद शिक्षकों ने फोन करके सीओ चतुर्थ को बुला लिया। बड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को बाहर निकाला गया। शिक्षकों ने यूपी-पीजी में एडमिशन के चलते अपना आंदोलन सात दिनो के लिए टाल दिया है। महामंत्री प्रो। शिवमोहन प्रसाद ने बताया कि इस दौरान नमजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे। अध्यक्षता प्रो। राम सेवक दुबे ने की। सभा में प्रो। पीके साहू, प्रो। आरके सिंह, प्रो। एआर सिद्दीकी, प्रो। कृष्ण कुमार, प्रो। एनके शुक्ला, प्रो। नीलम शंकर गौड़, प्रो। हर्ष कुमार, प्रो। पंकज कुमार, प्रो। उमाकांत यादव मौजूद रहे।

हमने कमिश्नर, जिलाधिकारी व एसएसपी को पत्र लिखकर ब्लैक लिस्टेड छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रो। राम सेवक दुबे

चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी